About Us

  • Home
  • PROGRESS REPORT

PROGRESS REPORT

आज बेरोजगारी की समस्या सरकार के सामने प्रष्न चिन्ह बनकर मुह चिढ़ा रही है। ऐसे में संस्था रोजगार परक प्रषिक्षण के माध्यम से बेरोजगार को रोजगार से जोड़ने के महान कार्य में लगी हुई है। संस्था द्वारा कृशि, स्वास्थ्य, षिक्षा के क्षेत्र में भी निरन्तर कार्य किए जा रहे है। समूह की आवधारणा व अल्प बचत समूह की कल्पना को मूर्त रूप दिया जा रहा है। युवाओं/युवतियों के विकास हेतु कई प्रकार की योजनाएॅ संचालित है और कुछ संचालन के लिए तैयार है। प्राकृतिक आपदाओं जैसे बाढ़,सूखा,भूकम्प आदि के प्रति लोगों को सचेत करने, जान माल की रक्षा करने, प्रभावित लोगों को सहायता दिलाकर उन्हें व्यस्थित करने के कार्य में लगी हुई है। संस्था अपने उद्देष्य पूर्ति हेतु सर्वथा जागरूक है, संस्था अपने उद्देष्य पूर्ति में सतत् प्रयत्न षील है। संस्था द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय व षहरी-गरीब महिलाओं के लिए भी कार्य किये जा रहे हैं।